सुना है पास के राज्य दिल्ली में माताओं बहनो के यात्रा फ़्री कर दी गयी है!

लीजिए एक और प्रत्यक्ष उदाहरण अपने प्रदेश से जुड़े हुए राज्य दिल्ली ने सभी महिलाओं के लिए यात्रा फ़्री कर दी है . अब इसे राजनीतिक चाल कहे या फिर छोटे राज्य होने का फ़ायदा , पर अगर देखा जाय तो इस राज्य में जीने की मूलभूत सुविधाएँ सारी की सारी फ़्री सी कर दी गयी है ताकि सामान्य आदमी अपने विकास के लिए कार्य करें ना की इन छोटी मोटी चिंताओ से घिरा रहे.


ये सब तब हुआ है जब दिल्ली सरकार ने बिजली और पानी पहले से ही लगभग फ़्री कर रखे है और अब ये बहतरीन सुविधा ज़बरदस्त है ये तो और कामकाजी महिलाओं के लिए वरदान सा है क्यूँकि वो तो तो चालीस से पचास रुपए बचाना चाहती है और उनके लिए ये बहुत ही अच्छा क़दम है



पर हम इस बात से भी मना नहीं कर सकते अगर ये एक बड़ा प्रदेश होता तो शायद ये कभी ना हो पाता और सभी मूलभूत सुविधाएँ एक सपना बनकर रह जाती !
तो अगर हमें भी सभी मूलभूत सुविधाओं को अपने आने वाली पीढ़ी तक पहुँचाना है तो एक ही समाधान है और वो है छोटा प्रदेश या फिर सरकार की भाषा में कहे तो छोटा परिवार सुखी परिवार

Post a Comment

أحدث أقدم