क्या Micromax भारत में दुबारा ढ़ाकेदार वापसी करने के मूड में है ?
जैसा कि सबको पता ही होगा माइक्रोमैक्स भी अब इस जुगत में लगा हुआ है कि जिस स्थान पर उसका पहले मार्केट शेयर हुआ करता था उसे दोबारा हथियाने के लिए भरसक कोशिश करेगा और जिस तरीके से शर्मा जी ने अपने कयास लगाए हैं तो उन्होंने बताया है कि वह हर सेगमेंट में नया फोन लांच करेंगे फिर चाहे वह किसी भी गेमर्स के लिए हो या फिर कोई भी अन्य बजट फोन या फिर कोई अन्य तो स्मार्टफोन प्रीमियम फोन इस सभी को बारे में बात करते हुए शर्मा ने बताया कि पहले जिस क्वालिटी को हम कंप्रोमाइज नहीं करते थे परंतु लोगों ने हमें उसी हिसाब से हमारी दूसरे तरीके की सब्सिडीज कंपनियों को सिरे से नकार दिया था हम उस तरीके की गलती नहीं करेंगे और हर एक स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही करेंगे .
nbnnbbnnb
गौरव चौधरी यानी टेक्निकल गुरुजी से राहुल शर्मा सीईओ ऑफ माइक्रोमैक्स से बात करते हुए जो निष्कर्ष निकला है उसमें यही कहा गया है कि वह अब इसी भी सब्सिडी यानी कि चाइनीस कंपनी के साथ काम नहीं करेंगे और जो भी मोबाइल यानी स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स के लॉन्च करेंगे वह स्वदेशी ही बने होंगे और उसके लिए जहां तक बड़ी कंपनी का काम चल रहा है वह गुड़गांव और दिल्ली एनसीआर के आसपास चल रहा है और जिस तरीके की पहली दिक्कतें फोन में देखी गई थी कि फोन हैंग बहुत ज्यादा होते थे और रैम मैनेजमेंट भी बहुत खराब था किन वस्तुओं में सबसे ज्यादा यह प्रॉब्लम देखी गई थी
और उसके आगे के फोन माइक्रोमैक्स कैनवस 3 और माइक्रोमैक्स कैनवस 4 में बी रेम मैनेजमेंट बहुत खराब था और जो प्रेशर यूज़ किया गया था वह भी हीरो का प्रोसेसर था जो कि काफी ज्यादा हैंग करता था और राम के होते हुए भी कोई भी एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं होती थी और फोन भी इतना गर्म होता था कि उसका सारा का सारा एप्लीकेशन एक बार में क्लास कल जाता था तो इस सवाल के जवाब में राहुल शर्मा ने कहा कि इस बार हम ज्यादातर फोन में कॉल कॉम स्नैप ड्रैगन का चिपसेट यूज कर रहे हैं जो कि इंपोर्टेड और गेमर्स के लिए भी बेहतरीन होगा .
إرسال تعليق