फटाफट जानिए क्यों आईफोन में आया है ब्लैक स्क्रीन यानी द स्क्रीन का अपडेट


कोई भी फोन हो चाहे वह आईफोन हो या फिर कोई भी एंड्रॉयड फोन आजकल सभी कंपनियों ने 2 तरह के मोड स्क्रीन पर सेट किए हैं पहला मून जो कि साधारण थे व्हाइट स्क्रीन वाला मोड होता है जो कि सभी कंपनियों में पहले परंपरागत तरीके से चलता आ रहा है पर आखिरकार फोन में यह ब्लैक स्क्रीन और ब्लैक वर्जन की जरूरत क्यों आन पड़ी क्यों कंपनियों को लगा कि हां हमें इस तरीके का कोई वर्जन और कोई थीम जो कि ब्लैक लड़की हो फोन में देना चाहिए यहां इसके पीछे भी है एक बहुत ही बेहतरीन सा कारण चलिए बात करते हैं उसके बारे में

आप सभी जानते हैं कि इन दिनों सभी कंपनियों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज है उस फोन की बैटरी और बैटरी लाइफ अध्ययनों और शोध से यह पता चला है कि अगर हम अपने फोन को डांट स्क्रीन पर रखते हैं तो स्क्रीन में उपस्थित पिक्सेल  बहुत ही कम बैटरी ऊर्जा का उपयोग करता है इसके विपरीत अगर हम बैटरी को वाइट स्क्रीन पर रखते हैं तो सफेद पिक्सेल अधिक पावर का इस्तेमाल करता है और बैटरी की लाइफ थोड़ी कम हो जाती है जिससे उस फोन को उपयोग करने में बैटरी बहुत ही जल्दी खत्म और समाप्त हो जाती है डार्क स्क्रीन मोड पर रखने से यह कम से कम 10% ज्यादा चलती है और इसी प्रकार आजकल हर एक फोन में डार्क स्क्रीन मोड दिया जाता है चाहे वह आईफोन हो या अन्य कोई भी एंड्राइड मोबाइल फोन

Post a Comment

أحدث أقدم