आप खुद ही देखिए भारत में कैसे-कैसे जगहों के नाम इंग्लिश में दिए गए हैं आप एक बार देखेंगे तो आप बार-बार देंगे क्योंकि यह ऐसे नाम हैं जिन्हें इंग्लिश में बहुत ही अलग तरीके से कहां जा सकता है और हिंदी में उनके मायने बिल्कुल अलग-थलग बैठते हैं तो चलिए शुरू करते हैं आज के जगहों और शहरों के नाम जो हिंदी और इंग्लिश में अपना अलग ही मजा रखते हैं

वैसे अगर देखा जाए तो विदेशों में भी कुछ ऐसी जगह और शहर है जिनके नाम भारतीय शहरों के नाम पर मिल सकते हैं पर आपने यह इस तरीके के मजाकिया नाम जो कि हिंदी और इंग्लिश में बिल्कुल अलग अलग से हैं कभी नहीं देखे होंगे जैसे रॉयल प्लेस बना राजस्थान और शेष बना सूरत तो इस हिसाब से अगर देखा जाए तो इनकी लिस्ट बहुत ही लंबी है और यह बहुत ही मजेदार हैं अपने आप में

indian cities name in english
indian places name in English

Post a Comment

Previous Post Next Post