चलिए आज बात करते हैं हिंदी सिनेमा के एक और बेहतरीन कलाकार के जन्मदिन की इनका आज जन्मदिन है और इन्होंने शुरू में तमिल तेलुगु और और अन्य क्षेत्रीय फिल्मों में बहुत बेहतरीन काम किया है और आलम यह है कि अब उनकी टूटी भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बेहतरीन सितारा बनके चमकती है इन्हें फिल्म बाहुबली के लिए पुरस्कार भी मिला है और यही नहीं इन्होंने तमिल और तेलुगू सिनेमा में इतना अच्छा काम किया है कि आप उनकी बेहतरीन फिल्में देखे बिना नहीं रह सकेंगे।
इनका काम तमिल और तेलुगू फिल्मों में इतना उम्दा है कि हर एक दशक के दिमाग पर एक विशेष छाप छोड़ता है इनकी एक अभी-अभी के फिल्म भागमती है जो की एक भयानक हॉरर फिल्म है और इस फिल्म में उन्होंने ऐसी भूमिका निभाई है कि आप हैरान रह जाएंगे ।
तमिल सिनेमा में इन्होंने बाहुबली प्रभास और महेश बाबू जैसे बेहतरीन कलाकारों के साथ काम किया है इसके साथ साथ यह कुछ अलग अलग तरीके की हॉरर फिल्मों में भी दिखाई दी है पर जब भी दिखाई दी है काम एकदम शानदार किया है और उस फिल्म का भी बहुत अच्छा बिजनेस हुआ है.
खैर फिल्मों में आने से पहले सबका जीवन ऐसे ही अलग-अलग परिस्थितियों में गुजरता है इनका भी पहले ऐसा कोई मन नहीं था सिनेमा में आने का और यह एक योगा टीचर थी जो लोगों को योगा सिखाती थी पर अपनी मेहनत और बल के दम पर आज उन्होंने यह ख्याति प्राप्त कर ली है कि हिंदी तमिल और तेलुगु सभी इनको अपनी फिल्मों में लेने के लिए उत्साहित रहते हैं
इनकी मुख्य फिल्मों में बाहुबली बाहुबली द बिगिनिंग भागमती और शिवा द सुपर हीरो लिंगा इनकी बहतींन फ़िल्मे है.
Celebswikinetworth aims to give the viewers knowledge about the people trending in the news and famous personalities all around the globe./celebswikinetworth
ReplyDeletePost a Comment