सरदार बललभ भाई पटेल एक ऐसा नाम जिसने भारत को विशालता और अखंडता प्रदान की और इसके फलस्वरूप ही भारत एक शक्तिशाली ताक़त बन के उभरा है उनके योगदान को कभी भूल नहीं सकता, आज सम्पूर्ण देश उनकी १४४ वीं जयंती मना रहा है.
ये बात अलग कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियाँ सेकने के लिए ऊल जलूल बातें करते रहते है , पर मेरा मानना है कि जिस इंसान ने भारत को इतना विशाल रूप दिया आस पास के सभी राज्यों को जोड़कर उसकी मूर्ति तो और भी जानदार बनानी चाहिए थी ये अखंड भारत की प्राचीर है और उन्ही के दम पे भारत आज एक विशाल भूखण्ड का हिस्सा बना है,
आज हम उन्हें नमन करते है उनके अथक प्रयासों के लिए और भारत को एक नयी ऊँचाइयाँ प्रदान करने के लिए.
Post a Comment